RR vs RCB Weather Report: बारिश करेगी मैच का मजा किरकिरा? जानिए कैसा रहेगा जयपुर का मौसम

आईपीएल 2024 के 19वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ होगी। आरसीबी को पिछले मैच में लखनऊ के हाथों 28 रन से हार मिली थी। वहीं राजस्थान रॉयल्स लगातार अपने तीन मैच जीतते हुए इस वक्त प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। आरसीबी ने इस सीजन सिर्फ एक ही मैच में जीत हासिल की है। RR vs RCB Weather Report: कैसा रहेगा जयपुर का मौसम?

HIGHLIGHTS

  1. IPL 2024 के 19वें मैच में आरसीबी की होगी राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंत
  2. आरसीबी को आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से मिली थी हार
  3. लगातार तीन मैच जीत चुकी है संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का 19वां मैच संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स और फाफ डूप्लेसी की कप्तानी आरसीबी के बीच होना है। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार अपने तीन मैच जीतकर जयपुर पहुंची है। वहीं, आरसीबी को अभी तक सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है। ऐसे में शनिवार को होने वाले अहम मुकाबले के दौरान जयपुर का मौसम कैसा रहेगा, आइए जानते हैं।

RR vs RCB Weather Report: कैसा रहेगा जयपुर का मौसम?

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स बनाम आरसीबी के मैच के दौरान जयपुर में बारिश होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। दिन के समय तापमान 34 डिग्री तक रह सकता है। वहीं, शाम के वक्त तापमान 24 डिग्री के आसपास रहेगा। हालांकि, प्लेयर्स को गर्मी में मैच खेलना पड़ेगा।

RR vs RCB Pitch Report: कैसा खेलेगी सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच?

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडयम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल हैं। इस मैदान के बड़ा होने की वजह से बैटर्स को बाउंड्री लगाने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है, लेकिन तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स के लिए भी ये पिच अच्छी है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला लेना पसंद करती है।

RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी की पूरी टीम

राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नांद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुष कोटियान। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डूप्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमां

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *