
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज नजीब ताराकई जिंदगी की जंग हार गए और मंगलवार को उनकी मृत्यु हो गई। 29 साल के ताराकई को सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आईसीयू में उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।
ताराकई के निधन पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने गहरा दुख जताया है। क्रिकेट बोर्ड ने इस बड़े नुकसान पर दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, “एसीबी और क्रिकेट प्रेमी देश अफगानिस्तान ने अपने आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज और बहुत ही उम्दा इंसान नजीब ताराकई (29) को खो दिया है और शोकाकुल है, एक दुखद ट्रैफिक दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। हम सब स्तब्ध हैं! अल्लाह उस पर अपनी कृपा बरसाएं।”
More Stories
सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI का एलान, यह गेंदबाज करेगा डेब्यू!
IPL में आज MI-DC में भिड़ंत, दिल्ली को मुश्किल में डाल सकती है मजबूत मुंबई!
KKR Vs CSK _प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए KKR को जीत जरूरी!