
दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन शुरू होने के साथ ही आज से मेट्रो सभी लाइनों पर दौड़ने लगी। कोरोना काल में पहली बार मेट्रो चलने का समय आम दिनों सा हो गया है।
हर लाइन पर पहली मेट्रो सुबह 6 बजे मिलेगी जबकि आखिरी मेट्रो का समय रात 11 बजे का होगा। खास बात यह है कि सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक नॉन पीक आवर्स में भी मेट्रो की फ्रीक्वेंसी पीक आवर्स जैसी होगी।
उधर, शुक्रवार को मेजेंटा और ग्रे लाइन लाइन पर सेवा शुरू हो गई है। नौ लाइनों पर मेट्रो के शुरू होने के बाद पहली बार यात्रियों की संख्या एक लाख से ऊपर पहुंची। डीएमआरसी को उम्मीद है कि समय बढ़ने से धीरे-धीरे मेट्रो में सफर करने वालों की संख्या बढ़ती जाएगी।
More Stories
कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए आज राज्यों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी!
दिल्ली में बाजारों को बंद करने का आदेश एक ही दिन में वापस, फिलहाल कोई बाजार बंद नहीं!
कोरोना का कहरः दिल्ली में रिकॉर्ड 131 मौतें, 7486 संक्रमित, केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक!