
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच साउथैम्पटन टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 284 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम ने 170 रन की बढ़त हासिल की है और उसके दो विकेट बाकी हैं। इंग्लैंड ने 5 विकेट 30 रन के भीतर गंवाए।
वेस्टइंडीज के लिए शेनन गेब्रियल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि अल्जारी जोसेफ और रोस्टन चेज को 2-2 विकेट मिले। वहीं, इंग्लैंड की तरफ से जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। यह उनके करियर की बेस्ट पारी है। इसके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 46, डॉम सिबली ने 50 और रोरी बर्न्स ने 42 रन बनाए। सिबली इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। जेसन होल्डर ने पहली की तरह दूसरी पारी में भी इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को आउट किया।
More Stories
सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI का एलान, यह गेंदबाज करेगा डेब्यू!
IPL में आज MI-DC में भिड़ंत, दिल्ली को मुश्किल में डाल सकती है मजबूत मुंबई!
KKR Vs CSK _प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए KKR को जीत जरूरी!